img-fluid

खुद का पेशाब पीने वाले बयान पर ट्रोल हुए परेश रावल तो बोले मैंने…

July 22, 2025

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने कुछ महीने पहले ही खुद का पेशाब पीकर पैर में हुए फ्रैक्टर को ठीक करने का बयान दिया था। जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग (online trolling) का सामना करना पड़ा था। कई यूजर्स ने अभिनेता का मजाक उड़ाया था और पेशाब पीने को खतरनाक बताया था। अब रावल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाक बनाने वालों को लेकर कहा है कि क्या वो लोग इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें पेशाब ऑफर नहीं किया।



बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, “मैंने उन्हें तो ऑफर नहीं किया ना? या फिर उन्हें इसलिए दिक्कत हो रही हैं क्योंकि मैंने उन्हें ऑफर नहीं किया? क्या उन्हें ऐसा लग रहा है, ‘यार ये अकेले पी गए और हमको नहीं दिया?’ ये मेरे जीवन की एक घटना है जो 40 साल पहले घटी थी। वो मैंने बोल दिया। उसमें क्या हो गया? लोगों को राई का पहाड़ बनाने में मजा आता है। करने दो उनको मजा!”

रावल ने दावा किया कि पेशाब पीने वाले उनके बयान के बाद बहुत से लोग उनसे संपर्क करने आए। आपको बता दें कि परेश रावल ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में ‘घातक’ फिल्म का किस्सा बताया था जब वो शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। तब अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने उन्हें पेशाब पीने की सलाह दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
“बहुत से लोगों ने ऐसा किया है, लेकिन मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता।” इसी इंटरव्यू में परेश रावल ने अपने पहले वाले बयान पर भी बात की जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार को दोस्त की बजाय सहकर्मी बताया था।

उन्होंने कहा, “मैंने बस इतना कहा कि वो एक सहकर्मी है। जब आप ‘दोस्त’ कहते हैं, तो इसका मतलब होता है वो जिनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ़्ते में कई बार बात करते हैं। इसके अलावा, न तो अक्षय और न ही मैं ज़्यादा मिलनसार हैं। इसलिए किसी पार्टी में हमारे एक-दूसरे से टकराने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए मैंने उसे सहकर्मी कहा। और इसी से अटकलें शुरू हो गईं। लोग पूछ रहे हैं, ‘क्या हो गया (आप दोनों के बीच)?’ अरे भाई, कुछ नहीं हुआ।”

Share:

  • अयोध्या से इंदौर तक अनोखी सीताराम डाक कावड़, नॉनस्टॉप रिले दौड़

    Tue Jul 22 , 2025
    1100 किमी दौड़ते हुए 72 घंटे में इंदौर पहुंचेंगे शिवभक्त इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया। सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति चारों ओर हो रही है। इस दौरान कावड़ यात्राएं भी निकाली जाती हैं। इंदौर में 10 वर्षों से अनोखी, अद्भुत सीताराम डाक कावड़ निकाली जा रही है, जिसमें एक कावड़ को बारी-बारी से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved