मुंबई। कादर खान (Kader Khan) फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार रोल्स निभाए। एक्टिंग के साथ-साथ कादर खान (Kader Khan) को उनके डायलोग्स लिखने की कला के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने करीब 200 फिल्मों में डायलोग्स लिखे। अब कादर खान के दोस्त टीकू तलसानिया ने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कैसे एक बार एक प्रोड्यूसर उनसे उनकी अपनी फिल्म पूरी करने के लिए उनके पैरों में बैठ गया था।
टीकू ने की दोस्त कादर खान की तारीफ
फ्राइडे टॉकीज के साथ खास बातचीत में टीकू तलसानिया ने फिल्म उम्र 55 की दिल बचपन का के सेट्स का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया,”कादर खान के साथ बैठना बहुत मजेदार होता था। वो बहुत अच्छी पंच लाइन्स मारते थे। वो बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली थे।”
जब कादर खान के पैरों के पास बैठा प्रोड्यूसर
टीकू ने आगे बताया, “एक बार एक प्रोड्यूसर उनके पैरों के पास बैठा था और उनसे लगभग भीख मांग रहा था कि उसकी फिल्म पूरी कर दें। मुझे ये स्थिति थोड़ी अजीब लगी, तो मैंने सोचा वहां से निकलूं। मैंने उनसे कहा कि आप मीटिंग खत्म कर लीजिए, मैं कुछ देर में आता हूं आपके पास। उन्होंने कहा कि नहीं, यहीं रहो। तो मैं रुक गया।”
टीकू ने बताया कि मैंने प्रोड्यूसर को कहते सुना, “सर, प्लीज मेरी फिल्म पूरी कर दीजिए। अभी भी डबिंग अधूरी है। अगर आप उसे पूरा नहीं करेंगे तो मैं फुटपाथ पर आ जाउंगा।” कादर खान ने उस प्रोड्यूसर को कहा था- तू इतना ह*मी है, फुटपाथ बेचकर भी खा जाएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved