img-fluid

अमेरिका में जब हुआ राहुल गांधी वाला ‘सरेंडर’ का सवाल तो शशि थरूर ने मुस्कुराते हुए दिया तगड़ा जवाब

June 05, 2025

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए सरेंडर (‘Surrender’) शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान ने विवाद का रूप ले लिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मामले पर काफी आलोचना की थी. अब विवाद को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. वे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय डेलिगेशन (Indian Delegation) का नेतृत्व कर रहे हैं और अभी अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हैं.


दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था. ट्रंप बार-बार इसका क्रेडिट ले रहे थे. थरूर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर सवाल किया गया. एक पत्रकार ने पूछा, ”यह एक ऐसा मामला है जिस पर आपकी पार्टी बार-बार सवाल कर रही है. आपकी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने सरेंडर कर दिया?”

शशि थरूर ने कहा, ”हम यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैं अक्सर यह कहता आया हूं कि हमारे 7 सांसद पांच अलग-अलग पार्टियों का हिस्सा हैं. लोकतंत्र में यह सामान्य बात है. पार्टियां विरोध करती हैं और एक दूसरे की आलोचना भी करती हैं.” उन्होंने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की भाषा का इस्तेमाल करेगा, ”हम तब तक उसकी ही भाषा में बात करेंगे. हमें अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे और इसके लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है.”

Share:

  • ठेकेदार ने पक्की सड़क बनाने के लिए किया ChatGPT का ऐसा इस्तेमाल, पढ़ा-लिखा इंजीनियर भी खा गया धोखा

    Thu Jun 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । एक ठेकेदार ने ChatGPT का इस्तेमाल कर इंजीनियर(Engineer) को धोखा दे दिया। उसने कच्ची सड़क (Unpaved Road)की फोटो(photo) को AI इमेज टूल (AI image tool)से पक्की CC रोड में बदलकर इंजीनियर को भेजा। इंजीनियर ने इसे असली मानकर बिल पास करने को कहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved