
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए सरेंडर (‘Surrender’) शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान ने विवाद का रूप ले लिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मामले पर काफी आलोचना की थी. अब विवाद को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. वे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय डेलिगेशन (Indian Delegation) का नेतृत्व कर रहे हैं और अभी अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हैं.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था. ट्रंप बार-बार इसका क्रेडिट ले रहे थे. थरूर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर सवाल किया गया. एक पत्रकार ने पूछा, ”यह एक ऐसा मामला है जिस पर आपकी पार्टी बार-बार सवाल कर रही है. आपकी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने सरेंडर कर दिया?”
शशि थरूर ने कहा, ”हम यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैं अक्सर यह कहता आया हूं कि हमारे 7 सांसद पांच अलग-अलग पार्टियों का हिस्सा हैं. लोकतंत्र में यह सामान्य बात है. पार्टियां विरोध करती हैं और एक दूसरे की आलोचना भी करती हैं.” उन्होंने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की भाषा का इस्तेमाल करेगा, ”हम तब तक उसकी ही भाषा में बात करेंगे. हमें अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे और इसके लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved