मुंबई। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी (Anita Advani) ने बताया कि राजेश खन्ना ने एक बार एक इनकम टैक्स (Income Tax) के एक अधिकारी के साथ लड़ाई कर ली थी। उस इनकम टैक्स अधिकारी ने राजेश खन्ना को उनका घर सील करने की धमकी दे दी थी। दरअसल, राजेश खन्ना का 45 लाख रुपये का टैक्स बकाया था। इसी बात को लेकर राजेश खन्ना और उस ऑफिसर के बीच लड़ाई हुई थी।
कभी सील नहीं हुआ था राजेश खन्ना का घर
मेरी सहेली के साथ खास बातचीत में अनीता आडवाणी ने साफ किया कि ये पूरी तरह से झूठ है कि राजेश खन्ना का घर सील किया गया था और वो अपने ऑफिस में रहते थे। अनीता आडवाणी ने कहा, “मैंने लोगों को कहते सुना है कि राजेश खन्ना का घर सील हो गया था और वो अपने ऑफिस में रुकते थे। ये पूरी तरह से गलत है, वो कभी भी अपने ऑफिस में नहीं रहे। घर कभी सील नहीं हुआ था। 1991 में इनकम टैक्स को लेकर कुछ समस्या थी।”
जब राजेश खन्ना को मिली धमकी
अनीता ने बताया कि इसके बाद राजेश खन्ना की इनकम टैक्स अधिकारी से लड़ाई हो गई थी। वो उनसे पर्सनली मिलने गए थे। अधिकारी ने उन्हें उनका घर सील करने की धमकी दी थी और उनकी फिल्म की रिलीज रोकने की भी धमकी दी थी।” अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना ने 45 लाख रुपये भर दिए थे और उनका घर कभी भी सील नहीं हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved