img-fluid

जब राजेश खन्ना ने इनकम टैक्स ऑफिसर से ले लिया था पंगा, मिली थी धमकी

August 18, 2025

मुंबई। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी (Anita Advani) ने बताया कि राजेश खन्ना ने एक बार एक इनकम टैक्स (Income Tax) के एक अधिकारी के साथ लड़ाई कर ली थी। उस इनकम टैक्स अधिकारी ने राजेश खन्ना को उनका घर सील करने की धमकी दे दी थी। दरअसल, राजेश खन्ना का 45 लाख रुपये का टैक्स बकाया था। इसी बात को लेकर राजेश खन्ना और उस ऑफिसर के बीच लड़ाई हुई थी।

कभी सील नहीं हुआ था राजेश खन्ना का घर
मेरी सहेली के साथ खास बातचीत में अनीता आडवाणी ने साफ किया कि ये पूरी तरह से झूठ है कि राजेश खन्ना का घर सील किया गया था और वो अपने ऑफिस में रहते थे। अनीता आडवाणी ने कहा, “मैंने लोगों को कहते सुना है कि राजेश खन्ना का घर सील हो गया था और वो अपने ऑफिस में रुकते थे। ये पूरी तरह से गलत है, वो कभी भी अपने ऑफिस में नहीं रहे। घर कभी सील नहीं हुआ था। 1991 में इनकम टैक्स को लेकर कुछ समस्या थी।”



राजेश खन्ना पर बकाया था 45 लाख रुपये
अनीता ने आगे बताया, “वो कभी दस्तावेज नहीं देखते थे और उन्हें नहीं पता था कि इनकम टैक्स क्या है। जो उनकी टीम उन्हें देने के लिए कहती थी, वो दे देते थे। अगर उनसे 1 लाख रुपये देने को कहा जाता था, वो अपने सीए को कॉल करते थे और पूछते थे कि कितने जोरी लगाउं। फिर टैक्स बकाया हो गया और उन्होंने और उनकी टीम ने ध्यान नहीं दिया। उन्हें ये पता भी नहीं था। उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंसी के बारे में कुछ भी नहीं पता था, उन्हें 45 लाख रुपये देने के लिए कहा गया।”

जब राजेश खन्ना को मिली धमकी

अनीता ने बताया कि इसके बाद राजेश खन्ना की इनकम टैक्स अधिकारी से लड़ाई हो गई थी। वो उनसे पर्सनली मिलने गए थे। अधिकारी ने उन्हें उनका घर सील करने की धमकी दी थी और उनकी फिल्म की रिलीज रोकने की भी धमकी दी थी।” अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना ने 45 लाख रुपये भर दिए थे और उनका घर कभी भी सील नहीं हुआ था।

Share:

  • गुजरात में भीषण हादसाः SUV से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले

    Mon Aug 18 , 2025
    सुरेंद्रनगर। गुजरात (Gujara) के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar District) में रविवार को एक हाईवे पर कार और एसयूवी (Cars and SUVs) के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद आग लगने से कार में सवार सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दुर्घटना डेडादरा गांव के निकट अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे हुई। विस्तृत जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved