img-fluid

जब राखी ने जड़ दिया था अमिताभ बच्चन को थप्पड़, फिल्म थी सुपरहिट

July 26, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राखी की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन एक बार राखी ने शूट के दौरान अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मार दिया था।

अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार
अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। इतना ही नहीं उनकी फिल्में खूब हिट भी हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म में राखी ने बिग बी को थप्पड़ मार दिया था।



कसमे वादे
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है कसमे वादे। इस फिल्म में बिग बी, राखी, रणधीर कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था। यह दोनों की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है।

राखी ने मारा था बिग बी को थप्पड़
अब आपको बताते हैं हुआ क्या था। दरअसल, राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक सीन था जब राखी को अमिताभ को थप्पड़ मारना था। लेकिन वो थप्पड़ सच में लग गया था। हालांकि बिग बी को इसका आइडिया नहीं था।

बिग बी हो गए थे हैरान
रिपोर्ट्स के मुताबिक खराब टाइमिंग की वजह से उन्हें थप्पड़ पड़ा था। बिग बी के एक्सप्रेशन भी काफी हैरान वाले थे। राखी ने यह भी बताया था कि बिग बी ने एक दिन कहा था कि वह इसका बदला लेंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2.40 करोड़ की कमाई थी।

आईएमडीबी रेटिंग
फिल्म की आईएमडी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 6.4 है। फिल्म को रमेश बहल ने डायरेक्ट किया था।

राखी-बिग बी की साथ में फिल्में
अमिताभ और राखी ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें कभी-कभी, मुकद्दर का सिकंदर, कसमें वादे, त्रिशूल, काला पत्थर शामिल हैं।

राखी फिल्मों से दूर
राखी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म दिल का रिश्ता में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 1-2 बंगाली फिल्मों में काम किया है।

Share:

  • किसी ने कहा- सिर में कील ठोक लो तो मैंने ठोक ली, 21 साल के युवक की हरकतों का ऐसे खुला राज

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । कोई मेरे कान में कुछ न कुछ बोलता रहता है.. उसी ने कहा कि अपने सिर में कील ठोक लो। मैंने नहीं ठोकी तो बार-बार कहने लगा। पहले धीरे से कहता था फिर जोर-जोर से कहने लगा। मैं क्या करता.. ठोक ली। हैलट पीजीआई के न्यूरो विभाग में भर्ती फतेहपुर का साइकोसिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved