मुंबई। आपको ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कोई…मिल गया’ याद है? हां! फिर तो आपको वो सीन भी याद होगा जिसमें रोहन (Hrithik Roshan) अपने पिता के कम्प्यूट से एलियंस (Aliens) को सिग्नल भेज रहा होता है। हां! लेकिन, आपको ये नहीं पता होगा कि जिस दिन ये सीन शूट होना था उस दिन ऋतिक से एक के बाद एक गलतियां हो रही थीं। इस बात का खुलासा खुद ऋतिक ने एक इंटरव्यू में किया था।
दूसरी गलती
ऋतिक ने आगे कहा, “मैंने जैसे-तैसे अपने आपको तैयार किया और सीन शूट करने गया। शूटिंग के शुरू होने से पहले रेखा जी आईं। उन्होंने कहा कि वो सीन को रियल दिखाने के लिए सच में मेरे गाल पर थप्पड़ मारेंगी इसलिए मैं पहले से ही तैयार रहूं। मुझे लगा वह मजाक कर रही हैं। लेकिन, जैसे ही पापा ने एक्शन बोला, रेखा जी आईं और उन्होंने सच में मेरे गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। मैं सन्न रह गया। उस सीन में मेरा सच में रोना निकल आया था। सारे इमोशंस बाहर आ गए थे।”

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved