img-fluid

जब हम दिल दे चुके सनम के सेट से गुस्से में निकले सलमान खान

August 07, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) ने हम दिल दे चुके सनम में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और एक्टर सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। शीबा ने सलमान खान (Salman khan) के बारे में बात करते हुए बताया कि वो एक बार सेट पर बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे और गुस्से में सेट से बाहर चले गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक लाइट मैन को थोड़ी चोट आ गई थी। शीबा ने बताया कि सलमान खान किस बात पर गुस्सा हो गए थे।
जब सलमान खान हो गए थे गुस्सा

सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत नें शीबा ने बताया कि सलमान थोड़ा गुस्सेवाले हैं। एक किस्सा सुनाते हुए शीबा ने कहा, “मुझे बस एक ही घटना याद है। ऐसा कुछ हुआ था कि ट्रैक लगा था। सलमान शायद लड़खड़ाए और गिर गए या ऐसा कुछ तो हुआ था, मुझे याद है, वो गुस्से में सेट से बाहर चले गए थे। उन्होंने दरावाजा ऐसे फेंका (गुस्से में दरावाजा खोला) और दरवाजे के पीछे एक बूढ़े लाइट वाले या कोई बैठे थे, और शायद उन्हें थोड़ी-बहुत लग गई थी।”

संजय लीला भंसाली के बारे में क्या बताया


वहीं, संजय लीला भंसाली के बारे में बात करते हुए शीबा ने कहा कि उन्हें देखकर लग रहा था कि वो एक जोश से भरे डायरेक्टर हैं। शीबा से पूछा गया कि कहा जाता है कि अगर संजय के मन का कुछ न हो तो वो गुस्सा हो जाते हैं? इस पर शीबा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है बाद में संजय के बारे में बाद में ऐसी बहुत सी कहानियां प्रचलित हो गईं उनके बारे में, लेकिन उस वक्त ऐसा कुछ नहीं था। शीबा ने कहा कि मुझे नहीं याद कि उन्होंने किसी पर गुस्सा किया हो। लेकिन आप बता सकते थे कि वो बहुत पैशन के साथ अपना काम करते हैं। शीबा ने कहा कि उन्हें कभी संजय से डर नहीं लगा।

Share:

  • आसमान में थी फ्लाइट तभी टकराया विशाल पक्षी, विमान की नाक के उड़े परखच्चे; यात्रियों में दहशत

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । रविवार को मैड्रिड(Madrid) के हवाई अड्डे(Airports) से पेरिस (paris)के लिए उड़ान भरने वाली इबेरिया एयरलाइंस(Iberia Airlines) की उड़ान IB579 को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक पक्षी के टकराने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना ने यात्रियों के बीच दहशत फैला दी, क्योंकि विमान का केबिन धुएं से भर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved