img-fluid

बीमार पत्नी की तबीयत नहीं सुधरी तो नाराज युवक ने शिवलिंग तोड़ा

January 09, 2025

उन्नाव। यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीवी की तबीयत में सुधार न होने पर एक शख्स भगवान से इस कदर नाराज हो गया कि उसने प्राचीन मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया। यह मंदिर महाभारत काल (Mahabharata period) का बताया जा रहा है। उधर, सुबह जब श्रद्धालुओं ने क्षतिग्रस्त शिवलिंग देखा तो नाराज हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मानसिक रूम से विक्षिप्त युवक को हिरासत में ले लिया।

यह घटना पुलिस तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली और बिहार क्षेत्र का है। बीती रात प्राचीन बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया गया। इसी तरह बिहार क्षेत्र में वनखंडेश्वर मंदिर में भी स्थापित शिवलिंग खंडित मिला। बुधवार सुबह श्रद्धालुओं ने जब क्षतिग्रस्त शिवलिंग को देखा और तनाव व्याप्त हो गया।



मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुरवा क्षेत्र के रहने वाले 45 साल के अवधेश कुमार कुर्मी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बीमार पत्नी के ठीक न होने पर वह देवी-देवताओं से नाराज था। इसलिए उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया। वह पहले बिल्लेश्वर महादेव मंदिर गया और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर बाइक से बिहार क्षेत्र में वनखंडेश्वर मंदिर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने आरोपी अपनी पत्नी की लंबी बीमारी से मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है और उसने हताशा में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने पास में ही एक अन्य शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की बात भी कबूल की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने कहा कि मंदिर में स्थापित इस शिवलिंग का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।

Share:

  • हिन्दू-मुस्लिम वाले बयान पर फंसे जस्टिस शेखर यादव, ऐक्शन मोड़ में CJI संजीव खन्ना, उठाया बड़ा कदम

    Thu Jan 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । विश्व हिन्दू परिषद(World Hindu Council) के कार्यक्रम में टिप्पणी को लेकर जांच का सामना कर रहे जस्टिस शेखर यादव(Justice Shekhar Yadav) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) कॉलेजियम ऐक्शन मोड (Collegium Action Mode)में है। खबर है कि तलब किए जाने के करीब 3 सप्ताह बाद अब भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved