नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जितना वे इस खेल को पसंद करते हैं, उतना ही समय वह अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं। परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी खेल से आराम भी ले लेते हैं, लेकिन विराट कोहली (siblings) ने एक ऐसा वाकया बताया है, जो अक्सर भाई-बहन (siblings) के बीच होता है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी बहन (भावना कोहली धींगरा) ने उनकी खूब पिटाई की थी और बात भी ज्यादा बड़़ी नहीं थी। अक्सर भारत में परिवारों में ऐसा होता रहता है। विराट ने एक किस्सा वह भी बताया जब वे पचास का नोट फाड़कर उसके नीचे नाचने लगे थे।
विराट कोहली ने आगे एक और मजेदार घटना साझा की और कहा, “मैं ना, शादी वगेरह में जाता था देखता था लोग नोट उड़ा-उड़ा के नाचते हैं, बड़ा मजा आता होगा लोगों को। तो कोई घर पे आया हुआ था, तो 50 रुपये दिए, ये सामान लेके आजा, पता नहीं क्या कीड़ा चढ़ा कि इतनी एक्साइटमेंट हो गई 50 रुपये देख के, मैंने उसके छोटे-छोटे टुकड़े किए, घर से अलग जाके, सीढ़ियों से नीचे जाके, जो मैंने जाके उड़ा दिये, बड़े सारे टुकड़े उड़े, मैं उसके नीचे नाच के आ गया, मैं सामान ही नहीं लिया।” विराट कोहली के ये वीडियो काफी पुराने हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved