img-fluid

शूटिंग के दौरान जब अचानक ट्रैक पर आ गई ट्रेन, सलमान खान ने ऐसे बचाया आयशा जुल्का को

March 19, 2025

मुंबई। आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) अपने समय की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अब आयशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 90 के दशक के दौरान सेट पर सेफ्टी इतनी अच्छी नहीं होती थी। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार सलमान (Salman Khan) ने उन्हें सेट पर फिल्म कुर्बान के दौरान मरते-मरते बचाया था।

क्या हुआ था आयशा के साथ
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान आयशा ने बताया कि उस वक्त वॉल्कीज-टॉल्कीज नहीं होते थे और लोग सेट पर चिल्लाते हुए इंस्ट्रक्शन्स देते थे या फिर झंडे वेव करके बताते थे दूर से। एक बार इगातपुरी रेलवे ट्रैक के पास हम शूट कर रहे थे और हमें बताया गया कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आएगी। हम ट्रैक्स पर शूटिंग कर रहे थे। हम ट्रैक्स पर शूटिंग कर रहे थे। कैमरामैन ने कैमरा लगाया हुआ था। मुझे ट्रैक पर डांस करना था और मुझसे पहले सलमान को डांस करना था।


सलमान ने बचाया
आयशा ने आगे कहा, ‘हमारा गाना जोर से चल रहा था। हम बार-बार रिहर्सल कर रहे थे और तभी मुझे किसी ने जोर से धक्का दिया और ऐसा लगा जैसे मेरे सारे अंग हिल गए। उन्होंने मुझे जोर से खींचा क्योंकि उन्होंने सुन लिया था कि ट्रेन आ रही है। उन्हें एक पल को समझ नहीं आया कि क्या हुआ। सबने यही कहा कि सलमान ने उनकी जान बचा ली। सलमान फिर युनिट के लोगों पर चिल्लाए कि वह भी ट्रैक पर हो सकते थे। मुझसे पहले वह वहां पर शूट कर रहे थे।’

आयशा के बारे में बता दें कि वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे खिलाड़ी, चाची 420, जो जीता वही सिकंदर। वह हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में नजर आई थीं।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ से जुड़े मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू में 12 जगहों पर छापेमारी

    Wed Mar 19 , 2025
    जम्मू. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू के 12 जगहों पर तलाशी अभियान (search operation) चल रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ से संबंधित एक मामले के सिलसिले में छापेमारी (raids) कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved