
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ (Kesari Veer) को लेकर सुर्खियों में हैं। बड़े पर्दे पर अब कम ही नजर आने वाले सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने एक पॉडकास्ट में उस दौर की बात की जब उनके नाम का इंडस्ट्री में सिक्का चलता था और वह बॉलीवुड के कुछ सबसे नामचीन सितारों में गिने जाते थे। सुनील शेट्टी ने 90 के दशक के उस दौर की भी बात की, जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का अच्छा खासा दखल हुआ करता था और साथ ही साथ अपना खुद का भी एक तजुर्बा बताया कि कैसे उन्होंने गैंग्सटर हेमंत पुजारी को गालियां सुना दी थीं।
‘उसको लगा कि शायद हम उसे पैसा देंगे’
सुनील शेट्टी ने इंडस्ट्री में उस दौर की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए बताया, “शेट्टी उन दिनों मुंबई में बहुत एग्रेसिव हुआ करते थे, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ झेला था। इसीलिए शेट्टियों और अंडरवर्ल्ड के बीच हमेशा ही तनाव रहा करता था। क्योंकि मैं भी एक शेट्टी हूं तो गैंग्सटर्स को लगा कि शायद शेट्टी कम्यूनिटी उन्हें पैसा देगी और वो धमकाएंगे या हमें नुकसान पहुंचाएंगे तो हम उनके आगे झुक जाएंगे।”
View this post on Instagram
सुनील शेट्टी ने गैंग्सटर को जमकर लताड़ा
सुनील शेट्टी ने बातचीत में बताया, “एक बार उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि जब मेरे पिता सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलेंगे तो वो उन्हें गोली मार देंगे। मैं यह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसे गालियां सुना दीं, उसकी बोलती बंद कर दी। मैंने उससे कहा कि जितना तू मुझे जानता हैं मैं तुझे उससे ज्यादा जानता हूं। मैंने उससे कहा कि मेरे पास तुझसे ज्यादा पैसा और कनेक्शन्स हैं, इसलिए मुझसे पंगा लेने की कोशिश भी मत करना। क्योंकि पूरी बात रिकॉर्ड हो गई थी, इसलिए बाद में मैं पुलिस के पास चला गया।”
पुलिस ने सुनील शेट्टी को दी थी यह सलाह
सुनील ने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझाया कि इस तरह के गैंग्सटर पर गुस्सा नहीं करना चाहिए कि बात गाली-गलौच तक पहुंच जाए। क्योंकि वो लोग गोली चलाने से पहले एक सेकंड भी नहीं सोचेंगे। सुनील शेट्टी ने बताया कि उन दिनों अंडरवर्ल्ड से इस तरह की फोन कॉल और धमकियां आना बहुत आम बात हुआ करती थी। लेकिन ये सभी चीजें उन्हें कभी भी डरा नहीं सकीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी इन दिनों पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘वेलकम टु द जंगल’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ होगी। इसके अलावा ‘हेरा फेरी 3’ में भी वह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved