
डेस्क: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर एक किरदार ने उम्दा अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस शो के पसंदीदा कैरेक्टर में एक नाम इंस्पेक्टर चालू पांडे (Chalu Pandey) का भी है, जो शो में गोकुलधाम सोसाइटी वालों के केस सुलझाते नजर आते हैं. इस किरदार को एक्टर दया शंकर पांडे निभाते हैं, जो कई बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.
दया शंकर पांडे ने साल 2001 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लगान’ में भी काम किया था. इस फिल्म में भी उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में फ्राइडे टॉकीज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस फिल्म में अपनी कास्टिंग का किस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले उन्हें कास्ट किया गया था.
दया शंकर पांडे ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर उनके दोस्त थे और वो उनके साथ पहले दो फिल्मों में काम कर चुके थे. जब उन्हें पता चला कि गांव वालों पर एक फिल्म बन रही है और उनकी कास्टिंग नहीं हुई है, इस चीज को लेकर उनके अंदर गुस्सा भी था. आशुतोष ने उनसे कहा था कि वो उनके बारे में सोच रहे हैं.
बाद में दया शंकर पांडे ने आमिर खान को ही फोन मिला दिया था, जो लीड एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. उन्होंने आमिर को फोन पर कहा कि गांव वाले पर फिल्म बन रही है और मेरी कास्टिंग नहीं हुई है, तो क्या यश चोपड़ा और करण जौहर जो स्विट्जरलैंड के बैकग्राउंड पर फिल्म बनाते हैं, उसमें मुझे कास्ट करेंगे.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved