नई दिल्ली। रोम में पिछले हफ्ते एक राजनयिक मुलाकात (Diplomatic meeting) हुई, लेकिन दो नेताओं के बीच का जबरदस्त कद का फर्क चर्चा का विषय बन गया। दरअसल इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने मोजांबिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो का स्वागत किया। जैसे ही मेलोनी आगे बढ़ीं और हाथ मिलाने के लिए ऊपर देखा, उनका चेहरा देखते ही बनता था। वे हैरान रह गईं और फिर मुस्कुरा दीं। कैमरों ने इस पल को कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फोटोग्राफर्स को दोनों को एक फ्रेम में कैद करने के लिए नीचे झुकना पड़ा या जमीन पर लेटना पड़ा। 48 साल के डैनियल चापो की लंबाई करीब 6 फीट 8 इंच बताई जाती है, जबकि मेलोनी की हाइट लगभग 5 फीट 2 इंच है। चापो बास्केटबॉल के शौकीन हैं और पहले भी दूसरे विश्व नेताओं के साथ फोटो में अपनी लंबाई की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं।
क्यों मिले थे दोनों नेता?
यह मुलाकात काफी गंभीर मुद्दों पर थी। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, व्यापार और इटली के मातेई प्लान के तहत अफ्रीका के साथ सहयोग पर बात की। मोजांबिक की आजादी के 50 साल और दोनों देशों के राजनयिक रिश्तों को भी याद किया गया। चापो इस साल सत्ता में आए हैं। वे मोजांबिक के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो देश की आजादी के बाद पैदा हुए। चुनाव में उन्हें करीब 70 फीसदी वोट मिले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved