
इंदौर। इंदौरियों की सेवा के जज्बे को पूरे देश ने उस समय भी देखा था, जब कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए संस्थाएं बायपास पर पहुंच गई थीं। जब उस समय ये संस्थाएं नहीं रुकीं तो अब उनके सेवा कार्य को कोई रोक नहीं सकता। नि:शुल्क भोजन वितरण करने वाली संस्थाओं के लिए एमवाय अस्पताल के गेट भले ही बंद हो गए हों, लेकिन इनका जज्बा कायम है कि ये परिसर के बाहर रोड पर ही एमवाय आने वाले मरीजों के परिजनों को खाना वितरित कर रही हैं।
इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो बच्चों की मौत के बाद प्रबंधन ने परिसर में बाहरी संस्थाओं द्वारा मुफ्त भोजन वितरण पर बीते दिनों प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार अस्पताल के अंदर खाद्य सामग्री लाने पर भी रोक रहेगी। संस्थाएं परिसर के बाहर खाना वितरित कर सकती हैं।

आदेश के चलते अब संस्थाएं बाहर से ही भोजन वितरण कर रही हैं और परसों दिवाली के दिन भी इन संस्थाओं ने एमवाय के बाहर मुख्य सडक़ पर टेबल लगाकर परिजनों और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। इससे परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई। संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि त्योहार के समय भी भोजन की जरूरत तो होती ही है, इसलिए हम कभी भी भोजन वितरण नहीं रोकते हैं। उल्लेखनीय है कि एमवाय अस्पताल में इलाज करवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं। कई साल से इन संस्थाओं द्वारा यहां जरूरतमंदों को भोजन खिलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई संस्थाएं यहां दान भी करती हैं, जिस कारण लंबे समय तक जरूरतमंद यहां रहकर अपना इलाज करवा पाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved