img-fluid

कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन, गले में बांध दिया पर्चा; छिंदवाड़ा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

August 21, 2025

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में किसानों (Farmers) को यूरिया खाद (Urea Fertilizer) की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बड़ा प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने “किसान बचाओ आंदोलन” के तहत कलेक्ट्रेट (Collectorate) के बाहर धरना दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.


सभा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे. वहां एडीएम ज्ञापन लेने आए, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि वे ज्ञापन केवल कलेक्टर को ही देंगे. जब कलेक्टर मौजूद नहीं मिले तो नेताओं ने विरोध स्वरूप ज्ञापन कुत्ते को सौंप दिया. कुत्ते के गले में ज्ञापन बांधकर उमंग सिंघार ने उसे ऊपर उठाया. यह अनोखा विरोध अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में खाद की भारी कमी है. किसान लाइन में खड़े हैं और उन पर पुलिस डंडे बरसा रही है. जबकि भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने नारा दिया – “खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो.”

Share:

  • '15 अगस्त पर दो लड्डू मांगे थे एक ही मिला', नाराज व्यक्ति ने CM हेल्पलाइन में की शिकायत

    Thu Aug 21 , 2025
    भिंड: ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’. यह कहावत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बारे में यूं ही नहीं कही जाती. समय-समय यहां अजब गजब कारनामे (Strange Feats) करने वाले लोग सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब भिंड जिले (Bhind District) के एक शख्स (Person) ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved