
इंदौर (Indore)। रात को छत्रीपुरा क्षेत्र में बदमाशों ने उत्पात मचाया। वे घरों और दुकानों पर पथराव कर रहे थे। रहवासी और दुकानदार जब पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो बदमाशों ने रात को आकर रिक्शा में आग लगा दी। आदर्श इंदिरा नगर के रहने वाले सुमित प्रजापति कुछ रहवासियों और दुकानदारों के साथ छत्रीपुरा थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचा था। उसने बताया कि क्षेत्र के चार खंभा इलाके में आपस में विवाद कर रहे आनंद, संदीप, राधे और केशव ने देखते ही देखते कुछ घरों पर पथराव कर दिया। राहगीरों के साथ मारपीट भी की, जिसकी रिपोर्ट लिखी जाए।
हालांकि पुलिस ने घटना को हलके में लिया और आवेदन लेकर भीड़ को रवाना कर दिया। सुमित का कहना है कि रात को आकर इन लोगों ने रिक्शा में आग लगा दी। पुलिस समय पर कार्रवाई कर देती तो आगजनी की घटना नहीं होती। रहवासियों का यह भी आरोप है कि पथराव और आगजनी की घटना करने वाले पुडिय़ा का नशा करते हैं। पूरे मामले को लेकर छत्रीपुरा टीआई कैलाश शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved