img-fluid

जब साउथ के डायरेक्टर ने मल्लिका से कहा- हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा

October 13, 2024

मुंबई। फिल्म एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने लंबे वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों से दूरियां बनाई हुई थी। अब उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो से फिल्मों में वापसी की है। फिल्मों में वापसी करने के बाद एक्ट्रेस अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम करने के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक बार किसी साउथ के डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि ‘हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा।’


जब साउथ के डायरेक्टर ने कहा कि हीरो आपकी कमर पर…
Hauterrfly से खास बातचीत के वक्त मल्लिका ने साउथ इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया, साउथ में एक गाना कर रही थी। मेरे पास डायरेक्टर आए, मैडम, हमें ये दिखाना है कि आप कितनी हॉट हैं। मैं ने कहा ठीक है। डायरेक्टर ने कहा कि तो इस सीन में क्या होगा ना, हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा।”



मल्लिका शेरावत ने काम करने से किया मना
मल्लिका ने आगे कहा कि आप सोच सकते हैं कि किसी हिरोइन को हॉट दिखाने का ये आइडिया था उनका। मल्लिका ने बताया कि फिर उन्होंने वो काम करने से मना कर दिया। इसके अलावा, मल्लिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे काम के लिए एक्टर्स को डिप्लोमेटिक होना पड़ता है।

इस फिल्म से मल्लिका ने की थी एक्टिंग की शुरुआत
मल्लिका शेरावत के काम की बात करें तो उन्हें साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, मल्लिका साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर में मुख्य भूमिका निभाती नजर आईं। उन्हें इस फिल्म में कई बोल्ड सीन्स करते देखा गया था। मर्डर फिल्म से मल्लिका को पहचान मिली।

Share:

  • 'पंचायत' की नीना गुप्ता बनीं नानी, बेटी मसाबा ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म

    Sun Oct 13 , 2024
    मुंबई। वेब सीरीज पंचायत और बधाई हो जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) फाइनली नानी बन गई हैं। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। मसाबा के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved