
रायगढ़: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले (Raigad District) के तमनार थाना क्षेत्र में एक छोटा सा गांव दादरी (Dadri) है. इस गांव में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हिलाकर रख दिया. यह कहानी है 25 साल के सुजीत खलखो की, जिसकी जिंदगी एक छोटे से विवाद की वजह से खत्म हो गई. बात उस रात की है, जब सुजीत अपने परिवार के साथ फिटिंगपारा में अपने चाचा के घर खाना खाने गया था. रात के करीब साढ़े आठ बजे थे.
सुजीत हंसी-मजाक में व्यस्त था तभी गांव के तीन युवक वहां पहुंचे. इनमें से दो नाबालिग थे और एक युवक था. उनके हाथों में धारदार टांगी थी. बिना कुछ कहे उन्होंने सुजीत पर हमला कर दिया. टांगी के वार इतने खतरनाक थे कि सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई. सुजीत के चाचा सुरेश मिंज ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. सुरेश बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved