इंदौर। एक पिता को उसके नाबालिग (Minor) बेटे ने महज इसलिए चाकू ( Knife) मारकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि पिता उसे शराब (Alcohol) पीने और देर रात कर घर के बाहर घूमने से रोकता था।
शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने बताया कि गोविंदपुरा गांव की घटना है। यहां रहने वाले 58 साल के मजदूर लक्ष्मण पिता प्रकाश के दो नाबालिग बेटे हैं। बड़ा बेटा 17 साल और एक छोटा बेटा है। बड़ा बेटा शराबी और दोस्तों के साथ देर रात को बाहर घूमता रहता था। कल वह शराब पीकर घर आया तो पिता ने उसे फटकार लगाई कि तू रात को कहां घूमता रहता है। तेरी अच्छे लड़कों से दोस्ती नहीं है। इस बात पर बड़ा बेटा बिफर गया और उसने चाकू निकालकर पिता के सीने में वार कर दिया। चाकू सीधे लक्ष्मण के हार्ट में जा धंसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लक्ष्मण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved