
दौसा। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने भरतपुर और दौसा जिले की सीमा पर कमालपुरा गांव के पास एक फैक्ट्री पर छापा मारा है। डॉ किरोड़ी लाल मीणा रात को 11.15 बजे कार्रवाई के लिए पहुंचे और केमिकल मिलाकर नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान दो टैंकर नकली घी बरामद की गई है। साथ ही दर्जनों ड्रम केमिकल बरामद किए गए हैं। मौके पर पुलिस, CMHO दौसा, खाद्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने दौसा-भरतपुर जिले की सीमा पर स्थित दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में रात को छापेमार कार्रवाई व निरीक्षण किया। इस दौरान गंभीर खाद्य सुरक्षा उल्लंघन उजागर हुए। यहां पाया गया कि दुग्ध-आधारित उत्पादों घी, मावा और दूध से निर्मित अन्य उत्पादों का पूर्णतः नकली एवं अवैध उत्पादन किया जा रहा है। इन उत्पादों के निर्माण में अस्वीकृत, अमानक एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तत्वों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे जनसामान्य के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved