
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर से दतिया के लिए निकाली जा रही पदयात्रा की सूचना ग्वालियर कलेक्टर को अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने पर कलेक्टर ट्रोल हो गए हैं। लोगों ने ग्वालियर कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाई है। लोगों ने लिखा है कि दलाली बंद करो। जनता के असल काम छोड़कर कलेक्टर राजनीति में उतर आए हैं। गुलामी बंद करो। कलेक्टर के अधिकृत पोस्ट से मंत्री की निजी यात्रा की सूचना डालने पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली है। हालांकि इस संबंध में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पक्ष लेना चाहा, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। दरअसल, कलेक्टर ने हिंदी में मंत्री तोमर की जोर पोस्ट डाली, उसकी भाषा में कई अशुद्धियां है। फोटों में मंत्री तोमर का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अपने समर्थकों के साथ स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि कलेक्टर की पोस्ट में किसी सरकारी मातहत का कोई जिक्र नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved