img-fluid

PM मोदी की सभा में लगी ड्यूटी तो गायब हो गए साहब! अब इस BPSC अफसर को मिली कड़ी सजा

June 11, 2025

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के एक वरिष्ठ अधिकारी अभिराम कुमार (Abhiram Kumar) को गंभीर लापरवाही (Serious Negligence) के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. यह कार्रवाई तब की गई है जब 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मधुबनी में आयोजित सभा के दौरान उनकी सुरक्षा ड्यूटी (Security Duty) से अनुपस्थिति सामने आई. अभिराम कुमार वर्तमान में समस्तीपुर में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उनको समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था.


बता दें कि प्रधानमंत्री का यह दौरा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर था जिसमें उन्होंने 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मधुबनी के नजदीकी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश थे. लेकिन, अभिराम कुमार बिना किसी सूचना के गायब रहे, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. उन्होंने न तो मधुबनी के जिलाधिकारी को कोई जानकारी दी और न ही अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया. इस घटना की जानकारी सरकार तक पहुंची जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू की गई.

Share:

  • लॉस एंजिल्स के बाद अमेरिका के 20 से ज्यादा शहरों में फैल गया ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

    Wed Jun 11 , 2025
    न्यूयॉर्क । ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protests against Trump administration’s Immigration Action) लॉस एंजिल्स के बाद (After Los Angeles) अमेरिका के 20 से ज्यादा शहरों में फैल गया (Spread in more than 20 Cities of America) । इस समय लॉस एंजिल्स अराजकता से गुजर रहा है। यह प्रदर्शन इस शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved