
बहराइच: उत्तर प्रदेश में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीज नोकझोंक की खबरें आती रही है. अब एक ऐसा ही मामला बहराइच से आया है, जहां बीजेपी नेता ने अधिकारियों द्वारा बात न सुने जाने को लेकर सीएम से शिकायत की है.
दरअसल, बहराइच से बीजेपी के पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से चिट्ठी लिखकर शिकायत की है. बीजेपी नेता ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जायसवाल ने सीट परिसीमन में बड़ी धांधली का भी आरोप लगाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved