img-fluid

असेंबली कॉरिडोर में पार्टी चीफ जब अपने ही विधायक पर भड़के, पूछी ऐसी बात

February 13, 2025

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने गुरुवार को ओडिशा विधानसभा में बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहे पार्टी के एक विधायक को फटकार लगाई है. यह घटना विधानसभा कॉम्‍प्‍लेक्‍स में उस समय हुई, जब पटनायक कॉरिडोर से नीचे जा रहे थे. रास्ते में पटनायक चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड़ से मिले और उनसे बुधवार की विधायक दल की बैठक में उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा. महाकुड़ के साथ पटनायक की आधे मिनट की बातचीत को टेलीविजन चैनलों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसके वीडियो तुरंत वायरल हो गए.


नवीन पटनायक को यह कहते हुए भी सुना गया कि क्या महाकुड़ भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को देखने विधानसभा आए थे. नीवन पटनायक को हिंदी में पूछते हुए सुना गया, ‘आप कल (बुधवार) पार्टी की बैठक में क्यों नहीं आए?’ महाकुड़ ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी तबीयत ठीक नहीं थी.’ उनके जवाब से संतुष्ट न होते हुए पटनायक ने आगे कहा कि क्या आप आज भाजपा के मुख्यमंत्री को देखने आए हैं? पटनायक के वहां से चले जाने के बाद महाकुड़ ने बताया कि BJD अध्यक्ष ने बुधवार को भुवनेश्वर में क्षेत्रीय पार्टी के राज्य मुख्यालय सबखा भवन में आयोजित बीजद विधायकों की बैठक में उनकी अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया था.

महाकुड़ ने कहा कि नवीन पटनायक हमारी पार्टी के प्रमुख हैं. वह निश्चित रूप से मुझसे सवाल कर सकते हैं. BJD विधायक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कल बीजद विधायक दल की बैठक में क्यों नहीं पहुंचा. मैं बैठक में नहीं गया, क्योंकि मैं अस्वस्थ था.’ बाद में महाकुड़ ने अपनी राजनीतिक निष्ठा में बदलाव की अटकलों को खारिज कर दिया.

BJD विधायक ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज किया है. महाकुड़ ने कहा, ‘BJD प्रमुख ने भाजपा में शामिल होने के बारे में कुछ नहीं कहा. मोहन माझी मुख्यमंत्री हैं और इसलिए मैं अपने क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए उनसे मिला. वह मेरे निर्वाचन क्षेत्र चंपुआ आए थे. वहां केक काटने की रस्म हुई, जिसके बाद उन्होंने मुझे केक का एक टुकड़ा दिया. कृपया इसके अधिक मायने न निकालें.’

Share:

  • पीथमपुर में खड़े यूनियन कार्बाइड के कचरे के कंटेनर अनलोड किए गए, प्रशासन के जनसंवाद कार्यक्रम के निकल रहे सार्थक परिणाम

    Thu Feb 13 , 2025
    इंदौर। यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के कचरे (Waste) के निष्पादन को लेकर शासन और प्रशासन पूरी पारदर्शिता बरत रहा है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया है कि आज पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के कंटेनर सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करते हुए अनलोड किए गए हैं। इस प्रक्रिया में सभी को विश्वास में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved