img-fluid

बाइक में पेट्रोल खत्म हुआ तो लगा दी आग, युवक बोला- अब ये किस काम की नहीं

July 02, 2022


बक्सर: बिहार के बक्सर में युवक ने बीच रास्ते में ही बाइक जला दी. मामला डुमरांव इलाके का है. यहां रोड के बीचों बाइक को जब युवक ने जला दिया तो लोग भी हक्के-बक्के रह गए. बाइक जलती रही और लोग वीडियो बनाते रहे. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई.

पूछताछ में युवक ने कहा, ”चलते-चलते बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था. इसलिए मैंने उसे जला दिया. वह किसी काम की नहीं रही थी.” युवक के इस जबाव से पुलिस भी दंग रह गई. हालांकि, उन्होंने पूछताछ के बाद युवक को घर भेज दिया.


पुलिस ने बताया कि युवक बक्सर जिले के खारौली गांव का रहने वाला है. वह डुमरांव बाजार किसी काम से जा रहा था. तभी स्कूल के पास उसकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. उसने बाइक को खड़ा किया और उसमें आग लगा दी. इस कारण वहां एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही.

पूछताछ में युवक ने बताया कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई में पेट्रोल खरीदना उसे और ज्यादा महंगा पड़ रहा था. बाइक में बार-बार पेट्रोल भरवा कर वह परेशान हो गया था. फिर अब जब अचानक से रास्ते में बाइक रुक गई तो उसे गुस्सा आ गया और उसने बाइक को ही जला दिया. इससे उसके लिए पेट्रोल खरीदने का झंझट ही खत्म हो गया.

Share:

  • प्रत्येक वार्ड में होंगे स्मार्ट शासकीय स्कूल और सर्वसुविधा युक्त क्लीनिक: जगत बहादुर अन्नू

    Sat Jul 2 , 2022
    शहर विकास और जनता की सेवा ही मेरा संकल्प जबलपुर । नगर निगम चुनाव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुए यह वादा भी किया कि यदि जबलपुर की सम्माननीय जनता ने उन्हें महापौर बनाया तो अपने कार्यकाल के दौरान वे जबलपुर नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved