
इंदौर। सांवेर क्षेत्र के एक गांव में रांग नंबर पर गए एक फोन ने इतना बवाल कर दिया कि गुस्साए लोगों ने एक घर में आग लगा दी। सांवेर टीआई संतोष दूधी ने बताया कि कायस्थखेड़ी में रहने वाले गोकुल नामक युवक का फोन गलती से विजय को लग गया। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और नौबत मारपीट तक आ गई। बाद में दोनों पक्ष पुलिस के पास रिपोर्ट लिखने पहुंचे। इसके बाद विजय, रवि, अमन, तेजूबाई ने मिलकर गोकुल के घर में आग लगा दी। विजय की रिपोर्ट पर गोकुल, रवि, रचना और रोहित पर भी केस दर्ज किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved