
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई की सूचना पर मामले को शांत करने पहुंचे पीआरवी कांस्टेबल (PRV Constable) के दंपती के कान काट दिए(ears cut off). दोनों ने आरोपियों ने सिपाही के कान चबा दिए और कांस्टेबल के साथ मारपीट (assault with constable)की. खास बात यह है कि ठाकुरगंज पुलिस भी कांस्टेबल की मदद के लिए नहीं पहुंची. पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की एफआईआर (FIR for murderous attack against 12 people) दर्ज की गई है और पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक यूपी 112 में तैनात कांस्टेबल राहुल कुमार को हुसैनबाड़ी में मारपीट की जानकारी मिली थी और वह होमगार्ड नितिन के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था. राहुल ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की और इस पर दोनों पक्षों के लोगों ने राहुल को गाली देना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक कमलेश यादव और उसकी पत्नी नीतू का शैलेंद्र सिंह और उसके परिजनों से झगड़ा चल रहा था और कमलेश दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला करने जा रहा था. लेकिन राहुल ने कमलेश के हाथ से हथियार छीनकर फेंक दिया और मौके पर बीच बचाव करने करने की कोशिश की.
कांस्टेबल पर लगाए गाली देने के आरोप
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर पहुंचते ही कांस्टेबल और होमगार्ड ने दोनों पक्षों को गाली देना शुरू कर दिया. हालांकि दोनों ही पक्ष पक्ष शांत हो चुके थे, फिर भी कांस्टेबल गाली देता रहा और इसके बाद विवाद बढ़ गया और दंपत्ति ने कांस्टेबल का कान काट दिया. वहीं इस मामले में पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved