
भुवनेश्वर: ओडिशा के गजपति जिले में स्थित एक थाने पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया. दरअसल, गांजा तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद ही गजपति जिले में करीब 200 लोगों की भीड़ ने मंगलवार को एक पुलिस थाने में धावा बोल दिया और अधिकारियों पर हमला कर दिया.
अधिकारियों में से एक ने कहा कि इस घटना में आठ पुलिस कर्मियों को चोटें आईं, जिनमें से दो को नडदीक के एक सरकारी अस्पताल में ले जाना पड़ा. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने थाने का गेट तोड़ दिया, कर्मियों की पिटाई की और सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ की. अधिकारी ने कहा कि भीड़ में मौजूद सभी लोगों के पास हथियार थे. इस हमले में कम से कम सात से आठ कर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
अधिकारी ने आगे कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्तमान में प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं समेत आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सोमवार रात झरनापुर गांव के एक युवक को झूठे आरोप में उठा लिया और ये सभी युवक को तत्काल रिहा करने की मांग की. माना जा रहा है कि पुलिस हमलावरों पर एक्शन लेगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved