
कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradsh) के कानपुर (Kanpur) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां साले की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलने से परेशान ट्रैकमैन (Track man) ने अपनी जान दे दी. कानपुर (Kanpur) के यहां पनकी थाना क्षेत्र के स्टेशन पर कार्यरत ट्रैकमैन (Trackman working at the station of Panki police station area) ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे (suicide) दी और शरीर ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया. हैरानी की बात यह है कि शरीर के दो हिस्से हो जाने के बाद भी ट्रैकमैन लोगों से अपना दर्द बयां करता रहा और वहां मौजूद लोग ट्रैकमैन का वीडियो बनाते रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved