img-fluid

ट्रेन नहीं चली तो जवानों ने स्टार्ट करने के लिए मारा धक्का? वायरल हो रहा वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

July 10, 2023

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने में आ रही है। ऐसा ही एक मामला फलकनुमा एक्सप्रेस से जोड़ कर फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें सेना के कुछ जवान एक ट्रेन की बोगियों को धक्का देकर आगे बढ़ा रहे हैं। जिस वक़्त यह वीडियो शूट किया गया ट्रेन तेलंगाना में बोम्मईपल्ली और पगड़ीपल्ली के बीच मौजूद थी। वीडियो बड़ी तादाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनवास बीवी ने भी यह वीडियो Twitter पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया है कि जब ट्रेन अचानक खराब हो गई तो जवानों ने इसे धक्का देकर स्टार्ट कराने में मदद की थी। पढ़ने में यह दावा हास्यास्पद लगता है लेकिन फिर भी लोग इसे साझा कर रेलवे का मज़ाक बना रहे हैं। कुछ लोग इसे सच भी मान बैठे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। हम आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है?


जब यह फर्जी खबर सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी तो PIB ने लोगों के सामने सच्चाई रखी। असल में इस वीडियो का सच दो दिन पुरानी एक घटना से जुड़ा है। जब फलकनुमा एक्सप्रेस में तेलंगाना के यद्रादि जिले में आग लग गई। तेलंगाना में बोम्मईपल्ली और पगड़ीपल्ली के बीच फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में यह आग लग गई थी।

अब PIB ने इस वीडियो का Fact Check करते हुए बताया है कि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सेना और पुलिस के जवानों ने ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस को धक्का लगा कर स्टार्ट कर दिया, यह दावा फर्जी है। बल्कि यह घटना ट्रेन में आग लगने की है, जिसे गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।

घटना के मद्देनजर ट्रेन के अन्य डिब्बों को अलग कर आग से बचाने के लिए तत्काल एक अलग इंजन का प्रबंध किया गया था। वहां मौजूद पुलिस रेलवे कर्मियों ने इंजन के आने का इंतजार न करते हुए अपने प्रयासों से बाकी डिब्बों को अलग किया जिससे एक बड़ी दुर्घटना को रोक दिया गया।

Share:

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने PepsiCo को दिया बड़ा झटका, lays में इस्तेमाल होने वाले आलू से जुड़ा है मामला

    Mon Jul 10 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट से विदेशी कंपनी पेप्सीको को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने पेप्सीको की एक याचिका को खारिज कर दिया है। आलू की एक खास किस्म के पेटेंट को लेकर प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वेरायटीज एंड फार्मर राइट्स (PPVFR) अथॉरिटी ने एक निर्णय दिया था, जिस पर पेप्सिको ने हाईकोर्ट से उस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved