img-fluid

पत्नी-बच्चे चले गए तो हनुमानजी को दोषी मान रहा था, गुस्से में मूर्ति गिरा दी, FIR

August 05, 2023

  • मजार में तोडफ़ोड़ करने वाले पर भी पुलिस ने की कार्रवाई

इंदौर (Indore)। एक सिरफिरे की पत्नी और बच्चे उसे छोडक़र चले गए तो मंदिर में जाकर भगवान को भला-बुरा कहने लगा। हनुमानजी की मूर्ति पर झूम गया और उसे गिरा दिया। पुलिस ने उस पर कार्रवाई की। वहीं मजार में तोडफ़ोड़ के एक मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की। जिसने मजार में तोडफ़ोड़ की उसकी पहचान नहीं हो पाई है। संभवत: यह कृत्य किसी नशेड़ी द्वारा किया गया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर खारचा के रहने वाले सचिन रघुवंशी ने इस मामले में शिकायत की थी। पुलिस ने रमेश उर्फ राम हलवाई पिता हरिप्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल राम हलवाई की पत्नी और बच्चे विवाद के बाद उसे छोडक़र चले गए थे। इसके बाद नशा कर वह गोविंद नगर खारचा में प्रतिभा स्कूल के सामने बने एक मंदिर में गया और वहां हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होकर भला-बुरा बोलने लगा।


वह मूर्ति पर झूम गया और उसे गिरा दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका और फिर मामले की शिकायत बाणगंगा थाने में की। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उधर एक अन्य मामले में देपालपुर पुलिस ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने बनेडिय़ा-देपालपुर रोड पर अब्दुल्ला शाह आनंदी बाबा की दरगाह में तोडफ़ोड़ कर दी, जिसके चलते उस पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अब तोडफ़ोड़ करने वाले की तलाश में लगी है।

Share:

  • 8 एकड़ पर रीजनल पार्क में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क

    Sat Aug 5 , 2023
    27 साल तक संचालन-संधारण, ठेके पर देने के साथ पीपीपी मॉडल पर बनवाएगा निगम इंदौर (Indore)। बीते कई वर्षों से रीजनल पार्क की दुर्दशा नगर निगम तमाम प्रयासों के बावजूद सुधार नहीं सका, जिसके चलते अब उसके संचालन-संधारण का ठेका निजी फर्म को दिया जाएगा। उसके साथ ही रीजनल पार्क में खाली पड़ी लगभग 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved