
जयपुर: राजस्थान के जयपुर से पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. अक्सर पति पर दहेज की डिमांड करने के आरोप लगते आए हैं. लेकिन, यहां पत्नी पर दहेज की मांग का केस दर्ज हुआ है. पत्नी ने अपने पति से दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और 5 करोड़ रुपये की डिमांड रखी. इस मामले मेंजयपुर मेट्रो कोर्ट ने आरोपी पत्नी व उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं.
पति की शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही जांच रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने को कहा. पीड़ित पति मर्चेंट नेवी में है और आरोपी पत्नी महिला एयरफोर्स में सीनियर पोस्ट पर तैनात है. मामला जयपुर के जगतपुरा इलाके का है. दोनों की मुलाकात सोशल पोर्टल के जरिए हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित अभिनव जैन मर्चेंट नेवी में हैं. उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. आरोप है कि उनकी पत्नी और उसके मां-बाप ने उससे दहेज के रूप में बीएमडब्ल्यू कार और पांच करोड़ रुपये की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, अभिनव और उनकी पत्नी के यह दूसरी शादी थी. इससे पहले अभिनव की पहली पत्नी से वैचारिक मतभेद के कारण तलाक हो गया था. वहीं, आरोपी पत्नी ले पहले पति एयरफोर्स में अफसर थे, जिनकी 2014 में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी.
कुछ दिनों बाद अभिनव की दोस्ती सोशल पोर्टल के जरिए महिला से हुई, जिसके बाद उनके बीच प्यार हो गया. दोनों ने 10 फरवरी 2022 को शादी कर ली. अभिनव के मुताबिक, शादी में 15 लाख रुपये का खर्चा आया, जिसे उनसे खुद वहन किया. आरोप है कि शादी के बाद उसकी पत्नी का व्यवहार बदल गया. बाद में पत्नी की ड्यूटी चेन्नई लग गई, वह वहां से आए दिन उसपर गुस्सा करने लगी.
जानकारी के मुताबिक, बाद में अभिनव की पत्नी का ट्रांसफर जयपुर हो गया. आरोप है कि यहां आते ही उसके व्यवहार में परिवर्तन और ज्यादा हो गया. वह उसे प्रताड़ित करने लगी. अभिनव का कहना है कि उसकी पत्नी के मां-बाप भी उसे परेशान करने लगे. यहां तक कि उनका कहना है कि उनकी बेटी एयरफोर्स में बड़ी अफसर है. उसे एक लग्जरी गाड़ी दिलाई जाए, वरना उनकी तलाक करा दी जाएगी.
इस बीच अभिनव की पत्नी ने 26 जून 2023 को एक बेटे को जन्म दिया. उसे उससे मिलने नहीं दिया जाता. जब वह अपने बेटे से मिलने गया तो उससे बीएमडब्ल्यू कार और पांच करोड़ रुपये की डिमांड की गई. यह सब देने पर ही उसे बेटे से मिलवाने को कहा. बाद में अभिनव ने इसकी शिकायत कोर्ट में परिवाद दायर किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved