
इंदौर। चिकन सेंटर चलाने वाले एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि शाहबाज पिता सलीम खान निवासी लालगली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहबाज घर के पास ही चिकन सेंटर चलाता था। उसका आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। कल भी पत्नी से उसकी कहासुनी हुई तो उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर के बाहर चली गई। शाहबाज ने कमरे का गेट लगा लिया। कुछ देर बाद पत्नी ने शाहबाज को कमरे का गेट खोलने के लिए आवाज लगाई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजे के बीच की गेप से पत्नी ने झांककर देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। जैसे-तैसे दरवाजा खोला और शाहबाज को फांसी के फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पहले खाना खाया… फिर जहर
आत्महत्या के एक अन्य मामले में खुडै़ल क्षेत्र में सब्जी मंडी के कर्मचारी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ग्राम मोहाड़ी खुड़ैल के रहने वाले 22 साल के विजय पिता श्याम मोइया को उसका भाई अजय जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विजय सब्जी मंडी में काम करता था। शुक्रवार को वह रात 10 बजे मंडी से घर पहुंचा और खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चला गया। फिर रात को वह उल्टियां करने लगा तो परिजन जागे और विजय ने उन्हें जहर खाने की बात बता्ई थी। उधर परदेशीपुरा क्षेत्र में अजय नामक युवक ने भी जहर खा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved