
कोल्लम: केरल में फोन पर पत्नी को एक साथ तीन तालक कहने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार (25 जनवरी 2025) को बताया कि कोल्लम जिले के म्यनागपल्ली निवासी अब्दुल बासित को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि बासित पर मुस्लिम महिला अधिनियम, बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह फिलहाल चावरा उपजेल में न्यायिक हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक बासित को उसकी 20 वर्षीय पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जो कोल्लम की चावरा की रहने वाली है. शिकायत के अनुसार बासित ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा किये बगैर दूसरा निकाह किया था. इस दूसरे विवाह के बाद बासित कथित रूप से उसे एक किराये के मकान में ले गया, क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक मकान में रह रही थी.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसे पहली शादी का पता चला तो उसने बासित से उसके बारे में पूछा, इसपर उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा. शिकायतकर्ता का कहना है कि बासित ने एक और महिला से शादी कर लेने की भी धमकी दी, जिसके बाद उनके बीच बात और बिगड़ने लगी. शिकायत में कहा गया है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद शिकायतकर्ता अपने मायके आ गई.
बासित ने 19 जनवरी को कथित रूप से उसे फोन किया और उसे फोन पर ही तीन तलाक कहते हुए अपने रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा कर डाली. केंद्र सरकार ने तीन तलाक को अपराध के दायरे में लाकर तीन साल की सजा का प्रावधान किया है, जिसे कई मुस्लिम संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved