img-fluid

2000 रुपये नहीं किए वापस तो महिला के मुंह पर पोती कालिख, चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया

August 30, 2025

अंगुल। ओडिशा (Odisha) के अंगुल जिले (Angul District) से एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हण्डपा थाना क्षेत्र में एक महिला (Women) को गांव वालों (Villagers) ने ‘कंगारू कोर्ट’ (Kangaroo Court) लगाकर ना केवल बेइज्जत किया, बल्कि उसे चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। बताया जा रहा है कि यह सब सिर्फ 2 हजार रुपये के विवाद को लेकर हुआ।

जानकारी के मुताबिक, एक महिला पर किसी ने 2,000 रुपये उधार लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद गांव में कुछ लोगों ने मिलकर खुद ही फैसला सुनाया, जिसे आम भाषा में ‘कंगारू कोर्ट’ कहा जाता है। गांव के कुछ लोगों ने न सिर्फ महिला को अपमानित किया, बल्कि उसके मुह पर कालिख पोत कर, उसे चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया।


बता दें कि ‘कंगारू कोर्ट’ शब्द उन मामलों में इस्तेमाल होता है, जब लोग कानूनी प्रक्रिया को नजरअंदाज़ करते हुए खुद ही अदालत बन बैठते हैं और मनमाना सजा देने लगते हैं। यह भारतीय कानून के खिलाफ है और ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। हण्डपा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • अमेरिका-भारत में टैरिफ पर 36 का आंकड़ा, जापान में PM मोदी से मिले 16 गवर्नर

    Sat Aug 30 , 2025
    डेस्क। अमेरिका (America) के साथ चल रहे भीषणतम टैरिफ (Tariffs) और ट्रेड वार (Trade Wars) के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जापान दौरे (Japan Visit) ने वाशिंगटन तक में हलचल पैदा कर दी है। जापान के साथ होने वाली हर ट्रेड डील समेत दूसरे सभी तरह के समझौतों पर अमेरिका की पैनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved