img-fluid

बेटी ने की प्रेमी से शादी तो नाराज घरवालों ने निकाली शव यात्रा, पिता-बोले उसने परिवार तोड़ा..

December 22, 2025

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha, Madhya Pradesh) में एक परिवार ने अपनी 23 साल की बेटी को जीते जी मार दिया। बेटी परिवार के खिलाफ गई, तो नाराज परिजनों ने उसके पुतले की गाजे-बाजे के साथ पूरे बाजार में शव यात्रा (Daughter’s funeral procession) निकाली और फिर विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। लोग अपने अपने ढंग से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस मामले में लड़की के भाई ने कहा- हमने उसे लाड़ प्यार से पाला, लेकिन… जानिए क्या है पूरा मामला?



दरअसल एमपी के विदिशा में 23 साल की सविता कुशवाह लापता हो गई थी। घरवालों ने उसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और छानबीन शुरू हुई। मामला खुला, तो पुलिस पकड़कर ले आई। मगर तब तक शायद सब कुछ बदल चुका था। अब सविता अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी। वजह थी, उसका अपने प्रेमी संजू मालवीय से शादी कर लेना। इस बात से घरवाले नाराज हो गए। बेटी को अपने साथ ले जाने को कहा, तो उसने घर जाने से मना कर दिया।

इस बात से घरवाले काफी आहत हुए। परिजनों ने आटे से सविता का प्रतीकात्मक पुतला बनाया और उसकी शव यात्रा निकाली। इसके बाद अंतिम संस्कार किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजार में ढोल बजाते हुए कुछ लोग चल रहे हैं। पीछे-पीछे चार लोग कंधे पर अर्थी लेकर जा रहे हैं। उनके पीछे-पीछे कई और भी लोग कदम से कदम बढ़ाए चले जा रहे हैं। कोई फूल फेंक रहा तो कोई कुछ और।

देखने वाले लोग खड़े होकर देखने लगते हैं, मानों सच में किसी शख्स का अंतिम संस्कार होने जा रहा है, लेकिन जैसा कि आपको पहले ही बताया कि मामला बेटी के फैसले से नाखुश परिवार द्वारा प्रतीक के तौर पर किया गया है। लड़की के भाई राजेश कुशवाह ने कहा- “हमने उसे लाड़ प्यार से पाला। उसकी हर इच्छा पूरी की। वो सबको छोड़कर चली गई। इसलिए हमने अपने अरमानों की अर्थी निकाली है।”

Share:

  • फुटबॉल स्टार मेसी को भारत टूर के लिए दी गई बड़ी रकम... 100 करोड़ रुपये हुआ कुल खर्चा

    Mon Dec 22 , 2025
    कोलकाता। पिछले दिनों फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी (Football star Lionel Messi) भारत के दौरे (India Visit) पर थे, जहां उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद समेत कई शहरों में इवेंट्स में हिस्सा लिया। इस दौरान, कोलकाता में हालात खराब हो गए और स्टेडियम में फैंस का काफी गुस्सा देखने को मिला। पूरे इंडिया टूर के लिए मेसी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved