img-fluid

जब शाहरुख खान से पहली मुलाकात में इस एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात, सन्न रह गए थे सुपरस्टार

May 23, 2025

मुंबई। एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Vamika Gabbi) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘भूल चूक माफ’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस मूवी में वामिका के साथ एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं। वामिका और राजकुमार (Vamika and Prince) अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटे हैं। हालांकि, इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला। वहीं, अब फाइनली ये फिल्म कल यानी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच अब वामिका ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड किंग शाहरुख खान संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने शाहरुख से जो कहा उसे सुनकर एक्टर शॉक्ड हो गए थे और बिना कुछ कहे ही वहां से चले गए थे। आइए जानते हैं वामिका ने आखिर ऐसा क्या कहा था?

‘बेबी जॉन’ में किया काम
वामिका गब्बी ने हाल ही में एक बातचीत में शाहरुख खान संग अपनी पहली अजीबो गरीब मुलाकात का खुलासा किया। वामिका ने बताया, ‘उन्होंने निर्देशक एटली कुमार के साथ फिल्म ‘बेबी जॉन’ में काम किया। उससे पहले शाहरख खान एटली के साथ फिल्म ‘जवान’ में काम कर चुके थे। ऐसे में शाहरुख ‘बेबी जॉन’ के मुहूर्त पर सिर्फ 15 मिनट के लिए आए थे। शाहरुख की उपस्थिति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।’


भाई ने कहा- ‘नस काट देना’
वामिका गब्बी ने आगे बताया, ‘शाहरुख खान सभी से मिल रहे थे। मैं और मेरा भाई हार्दिक पीछे एक कोने में खड़े थे और उन्हें देख रहे थे। मैंने अपने भाई से कहा कि अगर ये जाने से पहले मेरे से मिलने आए तो मैं क्या कहूंगी। इस पर मेरे भाई ने मजाक में सुझाव दिया, ‘नस काट देना’। इसके बाद दोनों हंस पड़े।’

चुपचाप वहां से चले गए चुपचाप वहां से चले गए
वामिका ने बताया कि हुआ भी ऐसा जाने से पहले शाहरुख खान हमारे पास आए और कहा, ‘ओके, बाय’। मैंने उनसे कहा, ‘आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, सर। मेरा भाई मुझे अपनी नस काट लूं, लेकिन जाहिर है कि मैं ऐसा नहीं करूंगी।’ ये बात सुनकर वो बिना बोले ही चुपचाप वहां से चले गए। सेट पर 10 सेकंड के लिए एकदम सन्नाटा छा गया। हर कोई चुप हो गया। उनके जाते ही प्रोडक्शन से एक व्यक्ति मेरे पास दौड़ता हुआ आया और बोला, ‘क्या आपने अभी अपनी कलाई काटने की बात कही है?’ मेरा भाई चौंक गया। मुझे सच में लगा कि शाहरुख मेरा मजाक समझ जाएंगे, लेकिन वह नहीं समझे।’

Share:

  • ये हैं LSG के नंबर वन पांच जांबाज खिलाड़ी जो GT को चटाई धूल, मार्श-पूरन ने घर में घुसकर निकाला कचूमर

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल 2025 (ipl 2025)में जीत की पटरी पर लौट आई है। लखनऊ ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 33 रनों से विजयी परचम फहराया। यह हाई-स्कोरिंग मुकबला रहा। चलिए, आपको एलएसजी की जीत के 5 जांबाजों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved