img-fluid

जब दो टॉप एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे के साथ किया लिप लॉक, मचा था बवाल

September 28, 2025

मुंबई। साल 1983 में एलजीबीटीक्यू मुद्दों पर फिल्म बनाना मेकर्स के लिए उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। 1983 में एक फिल्म आई थी जिसमें सेम जेंडर लव (Same Gender Love) दिखाया गया था।

आज बॉलीवुड में एलजीबीटीक्यू के मुद्दों पर कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। एलजीबीटीक्यू सब्जेक्ट पर बात करना आसान है, लेकिन 42 साल पर इस तरह के मुद्दों पर फिल्म बनाना तो दूर इस पर बात करना भी अपने आप में बड़ी बात थी।


दो टॉप एक्ट्रेस के बीच का किस सीन बना बवाल
साल 1983 में एलजीबीटीक्यू मुद्दों पर फिल्म बनाना मेकर्स के लिए उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। साल 1983 में एक फिल्म आई थी जिसमें सेम जेंडर लव दिखाया गया था। इस मूवी में बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेस के बीच का किस सीन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल किस साबित हुआ।

सेम जेंडर लव स्टोरी

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी फिल्म थी और किस एक्ट्रेसेस की बात हम कर रहे हैं। तो बता दें कि ये फिल्म थी साल 1983 में रिलीज हुई ‘रजिया सुल्तान’ की। ये मूवी सेम जेंडर लव के प्लॉट पर बनी थी।

‘रजिया सुल्तान’ कास्ट

डायरेक्टर कमाल अमरोही की ‘रजिया सुल्तान’ में हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म 80 दशक की सबसे महंगी मूवीज में से एक थी। फिल्म की कहानी रजिया सुल्तान पर आधारित थी जो दिल्ली की एक मात्र सुल्तान थीं।

किसिंग सीन को लेकर मचा बवाल

‘रजिया सुल्तान’ में हेमा मालिनी और परवीन बाबी के बीच सेम जेंडर रोमांस दिखाया गया था। मूवी में दोनों के बीच के किसिंग सीन्स को दिखाया गया, जिसे लेकर उस दौर में बहुत भारी विवाद खड़ा हो गया था। उस वक्त दो महिलाओं के किसिंग सीन ने सभी के होश उड़ा दिए।

फ्लॉप हुई फिल्म

यही नहीं इसी वजह से ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। डायरेक्टर को एक अलग ट्रेंड सेट करना भारी पड़ गया और इसकी खूब आलोचना हुई। इसके अलावा ‘रजिया सुल्तान’ के फ्लॉप होने का एक कारण फिल्म में (खांटी उर्दू) को भी ठहराया जाता है। लोगों को कई डायलॉग्स समझ ही नहीं आया।

बजट का आधा भी नहीं कमाया

रिपोर्ट्स के अनुसार दस करोड़ रुपये की लागत से बनी ये ‘रजिया सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज दो करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी। इस फिल्म के बाद डायरेक्टर ने कसम खा ली थी कि ऐसे सब्जेक्ट पर वो कभी दुबारा फिल्म नहीं बनाएंगे।

IMDb रेटिंग

हेमा मालिनी और परवीन बाबी की ‘रजिया सुल्तान’ को आईएमडीबी पर भी कुछ खास रेटिंग नहीं मिली। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.1 रेटिंग मिली है।

Share:

  • रैली में भगदड़ की घटना पर विजय, कमल हासन और रजनीकांत बोले दुखद

    Sun Sep 28 , 2025
    करूर। साउथ के स्टार एक्टर विजय (Vijay) की पॉलिटिकल रैली में हुई भगदड़ (Stampede) के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस दुखद घटना के लिए शोक प्रकट किया है। एक्टिंग छोड़कर राजनेता बने थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “मेरा दिल बहुत दुखा है, मैं असहनीय, न बयां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved