मुंबई। करोड़ों लोगों की तरह बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) भी शाहरुख खान के दीवाने हैं। दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म ‘डंकी’ (Donkey) में साथ काम किया था। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तारीफों के पुल बांधते हुए विकी कौशल ने बताया कि कैसे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ (Donkey) ने उनके कई सपने पूरे किए। तकरीबन 120 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस कॉमेडी/एडवेंचर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 470 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के बारे में बात करते हुए विकी कौशल ने शाहरुख खान को अपना हीरो बताया और साथ ही कहा- इस फिल्म के साथ ही मेरे कई सारे सपने भी पूरे हो गए।
‘हीरोइनों की भी नहीं होती है ऐसी किस्मत’
विकी कौशल ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें इस फिल्म के दौरान उनकी कई फीमेल को-स्टार्स से भी ज्यादा लकी फील कराया। विकी कौशल ने बताया, “मुझे शाहरुख सर के साथ शराब पीने वाला सीन परफॉर्म करना था। हमने अगले दिन एक दूसरे के साथ नींबू शेयर किया और फाइनली मैं उनकी बाहों में ही सो गया। उनकी हीरोइनों को भी ऐसी किस्मत नहीं मिलती है।” विकी कौशल ने शाहरुख खान के साथ हुआ उनका एक मजेदार किस्सा भी इंटरव्यू के दौरान बताया।
[relopst]
View this post on Instagram
शाहरुख को यह कहकर चिढ़ाते थे विकी
विकी कौशल ने बताया, “मैं उन्हें चिढ़ाया करता था कि सर क्या आप किसी फिल्म के दौरान कभी किसी एक्ट्रेस के भी इतने करीब रहे हैं?” विकी कौशल ने बताया कि उनकी इस बात पर शाहरुख हंस दिया करते थे और उनसे कहते- ना ना ना। शाहरुख खान की सादगी और उनके प्यार की तारीफ करते हुए विकी कौशल ने कहा कि वह एक लीजेंड हैं और हर किसी के फेवरिट हैं। एक्टर ने कहा कि ‘डंकी’ की शूटिंग एक सपने के सच होने जैसा था। जब आप अपने आइडल के साथ काम कर पाते हैं।
जल्द रिलीज होगी विकी की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विकी कौशल छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने पहले ही धूम मचा रखी है, अब देखना यह है कि क्या यह क्रेस बॉक्स ऑफिस नंबर्स में भी ट्रांसलेट हो सकेगा या नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved