
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने एक फैसले से करोड़ों भारतीयों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Virat Instagram Account) पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया. वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट (ODI Format) में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. विराट के रिटायरमेंट पर अब महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का पहला रिएक्शन सामने आया है. सचिन तेंदुलकर ने विराट को रिटायरमेंट की बधाई देते हुए 12 साल पुराना एक किस्सा बताया है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता था.
सचिन तेंदुलकर ने खोला 12 साल पुराना राज
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है. इसके साथ-साथ सचिन ने उस दिन को भी याद किया जब वह टेस्ट से रिटायर हुए थे और विराट कोहली ने उन्हें अपनी एक कीमती चीज गिफ्ट की थी. सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘जैसे ही आपने टेस्ट से संन्यास लिया, मुझे 12 साल पहले, मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके विचारशील भाव की याद आ गई. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा गिफ्ट में देने की पेशकश की. इसे स्वीकार करना मेरे लिए बहुत निजी बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ बना हुआ है.’
सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा, ‘हालांकि बदले में देने के लिए मेरे पास कोई धागा नहीं हो सकता है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं अपने साथ ले जा रहे हैं. विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है. आपका टेस्ट करियर कितना अविश्वसनीय रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को रनों के अलावा और भी बहुत कुछ दिया है – आपने इसे जोशीले फैंस और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है. बेहद खास टेस्ट करियर के लिए बधाई.’
सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था. तब विराट कोहली एक युवा खिलाड़ी थे. उन्हें सचिन के साथ ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए एक साथ 17 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान भारतीय टीम ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी थी और 6 मैचों में हार का सामना किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved