
नई दिल्ली । अमेरिका(America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) इस वक्त रूस और यूक्रेन(Russia and Ukraine) के बीच जारी जंग को खत्म(Eliminate rust) करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ताइवान के मुद्दे पर भी उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। ट्रंप ने पुतिन से बैठक से पहले शुक्रवार को बताया कि शी ने उनसे कहा है कि जब तक वह वाइट हाउस में हैं, चीन ताइवान पर हमला नहीं करेगा।
फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं आपको बता दूं ताइवान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में भी काफी तनाव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि जब तक में यहां (वाइट हाउस) में हूं… तब तक ऐसा कुछ होने वाला है। हालांकि देखते हैं आगे क्या होता है।”
ट्रंप ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा. “शी से बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि जब तक आप राष्ट्रपति हैं, मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह राष्ट्रपति जिनपिंग ने मुझसे कहा… मैंने उनसे कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं। हालांकि इस बातचीत के बाद शी ने कहा कि वह काफी धैर्य रखे हुए हैं और चीन भी काफी धैर्यवान है।”
गौरतलब है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान चीनी राष्ट्रपति की उनसे मुलाकात जून में हुई थी। हालांकि ट्रंप ने अप्रैल में भी कहा था कि उनकी शी जिनपिंग के साथ मुलाकात हुई है। लेकिन उन्होंने उस वक्त यह नहीं बताया था कि यह कॉल कब हुआ, जबकि जून के फोन कॉल के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि की थी।
आपको बता दें कि चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। वह लगातार इस बात को कहता आ रहा है कि वह कैसे भी करके इसे अपने हिस्से में मिलाकर रहेगा। वहीं दूसरी और ताइवान चीन द्वारा किए जा रहे संप्रभुता के इस दावे का पूरी तरह से विरोध करते हुए अपने आप को स्वतंत्र मानता है।
वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने भी शुक्रवार को ताइवान के विषय को चीन और अमेरिका के संबंधों में सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा बताया। दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंगयू ने कहा, “अमेरिका की सरकार को एक चीन सिद्धांत का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही चीन-अमेरिका संबंधों और शांति और स्थिरता के लिए ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। दूसरी तरफ अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वाशिंगटन ताइवान का मुख्य हथियार आपूर्ति कर्ता देश है, जो उसे लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन देता है। लेकिन तब भी अमेरिका और ताइवान के बीच में कोई औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved