img-fluid

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कब तक हो जाएंगे फिट, IPL सीजन शुरू होने से पहले आया अपडेट

March 14, 2025

डेस्क: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जयपुर में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कैंप का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और फैंस बेसब्री से अपने कप्तान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सवाल है कि संजू सैमसन कब तक राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ जाएंगे? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार या फिर रविवार को संजू सैमसन कैंप ज्वॉइन कर लेंगे.


बहरहाल, संजू सैमसन का फिट होना राजस्थान रॉयल्स के लिए राहतभरी खबर है. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि संजू सैमसन आईपीएल के शुरूआती मैचों को मिस कर सकते हैं, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड सीरीज के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट बॉल संजू सैमसन को लगी थी. बताते चलें कि इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं.

Share:

  • बंगाल में रफ्तार का कहर, कार ने तीन ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 8 घायल

    Fri Mar 14 , 2025
    नादिया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले (Nadia district) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां शुक्रवार को छपरा इलाके के लक्ष्मीगाछा में तेज रफ्तार कार (high speed car) ने एक के बाद एक तीन ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved