
नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि जब तक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Ahmedabad-Mumbai Bullet Train Project) पूरा नहीं होता, तब तक देश के बाकी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं होगा. उन्होंने कहा, पहले जब हम इस रूट पर बुलेट ट्रेन चला लेंगे और इसके अनुभव से सीख जाएंगे, तब बाकी के प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, मुझे विश्वास है कि 2026 में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि इस दिशा में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है.
वैष्णव, मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की प्रगति का जायजा लेने के लिए सूरत में थे. उन्होंने कहा, ‘हमने सूरत और बिलिमोरा के बीच 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसमें अच्छी प्रगति हो रही है और हमें विश्वास है कि तब तक हम ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लेंगे.’
उन्होंने अन्य बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब तक अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर का काम पूरा नहीं होता, तब तक देश के बाकी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं होगा. रेल मंत्री ने बताया कि पहले इस मार्ग पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी और हम इसके अनुभव से सीख जाएंगे, तब बाकी के प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ेंगे.
बिलिमोरा, दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले का एक शहर है. इस परियोजना के तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच ‘हाई स्पीड रेल’ (एचएसआर) गलियारे में 320 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बुलेट ट्रेन चलाई जानी है. यह दूरी 508 किलोमीटर की है और दोनों के बीच 12 स्टेशन होंगे. अभी दोनों शहरों के बीच यात्रा में छह घंटे लगते हैं लेकिन बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह अवधि घटकर तीन घंटे होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है और 81 प्रतिशत खर्च जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) वहन करेगी. वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मार्ग की 61 किलोमीटर दूरी पर खंभे लगाए जा चुके हैं और 150 किलोमीटर पर काम चल रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved