img-fluid

महागठबंधन में कब होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? सामने आई तारीख, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

September 02, 2025

पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे (Seat Sharing) पर अब जल्द ही सहमति (Consent) बनने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन की अगली बैठक 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला फाइनल किया जाएगा. इस अहम बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे. बैठक के दौरान न केवल सीट शेयरिंग पर सहमति बनेगी, बल्कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.


महागठबंधन में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन, अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई अंतिम सहमति नहीं बनी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है. वहीं वीआईपी के मुकेश सहनी 60 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं. जबकि लेफ्ट पार्टी 60 से 65 सीटों की मांग कर रही है. हालांकि आरजेडी की तरफ सीटों को लेकर अभी तक कोई दावेदारी नहीं ठोकी गयी है. आरजेडी का कहना है कि सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की भागीदारी भी चर्चा में है, लेकिन उनकी सीटों का हिस्सा राजद के खाते से ही तय होगा.

बता दें, बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव में महागठबंधन का मुकाबला एनडीए से है. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 100-100 से अधिक सीटों पर लड़ने की तैयारी में हैं, जबकि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे सहयोगी भी सीटों की मांग कर रहे हैं. महागठबंधन के लिए सीट बंटवारे में संतुलन बनाना चुनौती है, खासकर जब मुकेश सहनी जैसे नेता डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे हैं.

Share:

  • शादीशुदा हो तभी मिलेगा लोन... CM युवा उद्यमी ऋण योजना को लेकर बैंक वाले कर रहे हैं मनमानी

    Tue Sep 2 , 2025
    अलीगढ़: अलीगढ़ (Aligarh) में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण योजना (Mukhyamantri Yuva Udyam Loan Yojana) की सच्चाई चौंकाने वाली है. सरकार (Goverment) की गाइडलाइन में कहीं भी उल्लेख न होने के बावजूद बैंक (Bank) आवेदनों (Applications) को अजीबो-गरीब कारणों से खारिज कर रहे हैं. हाल ही में एक युवती का आवेदन सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved