img-fluid

‘जब तुम्हारी डिलीवरी होगी’, कांग्रेस MLA की महिला पत्रकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी

September 03, 2025

ई दिल्‍ली । प्रेग्नेंसी(pregnancy) को लेकर महिला पत्रकार(female journalist) को असंवेदनशील जवाब(Insensitive replies) देने के चलते कांग्रेस विधायक(Congress MLA) आरवी देशपांडे(RV Deshpande) विवादों में पड़ गए हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर पत्रकार वर्ग तक उनके बयान की आलोचना की जा रही है। साथ ही देशपांडे की तरफ से माफी जारी करने की मांग की जा रही है। वहीं, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है और इसे कांग्रेस की ‘ओछी मानसिकता’ करार दिया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के हलियाल से कांग्रेस विधायक देशपांडे से अस्पताल को लेकर महिला पत्रकार ने सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि जोएडा तालुक में अस्पताल कब तक बनेगा, क्योंकि इसकी कमी से रहवासी और खासतौर से गर्भवती महिलाएं मुश्किलों का सामना कर रही हैं।

इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे।’ इस जवाब से हैरान पत्रकार ने कहा, ‘क्या सर।’ देशपांडे ने मुस्कुरात हुए कहा, ‘जब तुम्हारी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम करा देंगे।’ इस पर महिला पत्रकार ने जवाब दिया कि क्षेत्र के लोगों को अस्पताल की जरूरत है और देशपांडे को उनके कार्यकाल में इसे तैयार करा देना चाहिए।

एनडीटीवी से बातचीत में महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने कहा कि इलाके में अस्पताल की जरूरत है और इसके चलते ही उन्होंने सवाल किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं, क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी ऐसा बेतुका बयान देते नहीं सुना। मैंने और मेरे चैनल ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है। हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।’

Share:

  • टैरिफ वार के बीच पीयूष गोयल बोले- भारत-US के बीच नवंबर तक हो सकता है द्विपक्षीय व्यापार समझौता

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिका (America) द्वारा भारत (India) पर 50% टैरिफ (Tariff) लगाने से बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता (Bilateral Trade Agreement- BTA) इस साल नवंबर तक हो सकता है। गोयल ने सालाना ग्लोबल इन्वेस्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved