img-fluid

जहां कांग्रेस हिस्सा लेगी, वह हम नहीं, विपक्षी एकता की बैठक के बाद बोली ‘आम आदमी पार्टी’

June 23, 2023

पटना: बिहार के पटना (Patna of Bihar) में विपक्षी एकता की बैठक (opposition unity meeting) के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का साफ कहना है कि जब तक कांग्रेस अध्यादेश (Ordinance) पर अपना रुख साफ नहीं करती, तब तक आम आदमी पार्टी के लिए ऐसी किसी भी बैठक या दल में शामिल होना मुश्किल है, जिसमें कांग्रेस (Congress) शामिल होगी. बिहार की राजधानी पटना में हुई बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया.

आम आदमी पार्टी ने कहा, जब तक 31 राज्यसभा सांसदों वाली कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक रूप से इस अध्यादेश का विरोध नहीं करेगी तब तक आम आदमी पार्टी के लिए भविष्य में होने वाली ऐसे बैठकों में जहां कांग्रेस हिस्सा ले रही हो वहां हिस्सा लेना मुश्किल होगा. बैठक में मौजूद 15 पार्टियों में से 12 पार्टियों के राज्यसभा में सांसद हैं. इन 12 पार्टियों में से 11 पार्टियों ने अध्यादेश पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है और अध्यादेश का विरोध करने का फैसला किया है.

केवल कांग्रेस ने अपना स्टैंड साफ नहीं किया.आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में आगे कहा कि, कांग्रेस हर मुद्दे पर स्टैंड लेती है लेकिन काले अध्यादेश पर अभी तक उसने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की. हालांकि कांग्रेस की दिल्ली और पंजाब यूनिट ने घोषणा की है कि उनको इस मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन करना चाहिए. आज पटना की बैठक में कई पार्टियों ने कांग्रेस से कहा कि वह इस पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें, विरोध करें लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया.

आप ने कहा कि, कांग्रेस की खामोशी उसकी नियत पर सवाल उठा रही है.जबकि निजी बातचीत में कांग्रेस नेता बताते हैं कि उनकी पार्टी वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रह सकती है, जिससे बीजेपी को फायदा होगा.कांग्रेस तय करेगी वह दिल्ली के लोगों के साथ है या मोदी सरकार के साथ है.

Share:

  • कल से PM मोदी का दो दिवसीय मिस्र दौरा, भारतीय इकाई के साथ करेंगे बैठक

    Fri Jun 23 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अमेरिका दौरे का आज तीसरा व अंतिम दिन है। कल वह वॉशिंगटन से मिस्र (Washington to Egypt) लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री देश के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रहे हैं। काहिरा में देश के राजदूत अजीत गुप्ते (Ambassador Ajit Gupte) ने शुक्रवार को कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved