
इन्दौर। झूलेलाल उत्सव के दौरान मोबाइल उड़ाने वाली पारदी गैंग के 27 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था। बताते हैं कि यह गिरोह जहां पकड़ाता है, वहीं चैलेंज के साथ वारदात करता है। कुछ दिन पहले जूनी इंदौर पुलिस ने भोपाल के पारदी डेरे के 27 लोगों को पकड़ा था, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इनसे 27 मोबाइल जब्त हुए थे। बाद में जमीन में गाडक़र रखे 9 और मोबाइल मिले थे। डेरे के बारे में जानकारी लेने भोपाल पहुंची जूनी इंदौर पुलिस को पता चला है कि ये गिरोह जहां पकड़ाता है, वहीं पर फिर वारदात करता है।
वह पुलिस को चैलेंज करता है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के स्नेहनगर में दो दिन पहले एक सूने मकान में चोरी हुई थी। पुलिस को शक है कि इस डेरे के लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। बताते हैं कि पारदियों के कई डेरे हैं। भोपाल, होशंगाबाद, बेटमा, गुना इनके प्रमुख गढ़ हैं। चोरी करना इनका प्रमुख काम है। इसके अलावा अन्य तरह की वारदातों को भी ये गिरोह अंजाम देता है। ये लोग अपने साथियों को छुड़वाने के लिए उसी थाना क्षेत्र में वारदात कर पैसा एकत्रित करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved