
नई दिल्ली। देश के करोड़ों रेल यात्रियों (Rail Passengers) के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। अब यात्रियों को ट्रेन के डिपार्चर टाइम (Departure Time) से 10 घंटे पहले ही मालूम चल जाएगा कि ट्रेन में उनकी सीट (Seat) कन्फर्म (Confirmed) हुई या नहीं (Not) हुई। अगर यात्री की सीट कन्फर्म नहीं हुई और वेटिंग (Wating) में ही रह गई तो उन्हें यात्रा शुरू होने से 10 घंटे पहले ही इसकी जानकारी मिल जाएगी और वे किसी दूसरे विकल्प पर विचार कर सकेंगे। दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए चार्टिंग सिस्टम को लागू किया है। अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट यात्रा शुरू होने के समय से 10 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा ताकि यात्रियों को समय रहते ही रिजर्वेशन स्टेटस पता चल सके।
रेलवे बोर्ड के अनुसार सुबह 05:01 बजे से दोपहर 2:00 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8:00 बजे तक बन जाएगा। जबकि, दोपहर 2:01 से लेकर रात 11:59 तक और रात 12:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक प्रस्थान होने वाली ट्रेनों का चार्ट 10 घंटे पहले बन जाएगा। इसके लिए आपातकालीन कोटा फीडिंग हर हाल में 8 घंटे पहले होगी। बताते चलें कि, इस साल जुलाई में ही रेलवे ने ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट के समय को लेकर बदलाव किया था और ट्रेन के डिपार्चर से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करके यात्रियों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए जानकारी दी जा रही थी कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved