मुंबई। अमिताभ बच्चम (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आते हैं। अब हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) शो में आए और इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ खूब मस्ती की। हालांकि दिलजीत ने तब बिग बी को हैरान कर दिया जब उन्होंने एक्टर को कहा कि उन्हें उनकी एक फिल्म पसंद नहीं आई।
दिलजीत को बिग बी की कौनसी फिल्म नहीं पसंद
दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दिलजीत बोलते हैं,’जब आपकी फिल्में आती थी तो मैं खुश हो जाता था। मार पीट होती थी और मेरा हो जाता था। सर, लेकिन आपकी एक फिल्म मुझे पसंद नहीं आई थी।’ इस पर बिग बी तुरंत पूछते हैं कौनसी? तो दिलजीत बोलते हैं सौदागर सर। अनाउंस हुआ कि अमिताभ बच्चन की फिल्म आ रही है और फिर उसमें आप गुड़ बेचते हुए दिखे।
दिलजीत की इस बात को सुनकर बिग बी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
दिलजीत जिन्हें हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया है जब उनकी एंट्री होती है तो बिग बी उन्हें पंजाब का पुत्तर कहकर बुलाते हैं।
बता दें कि दिलजीत ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह पंजाब बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए शो में आए थे और यहां से जीती हुई राशि को वह बाढ़ राहत अभियान के लिए डोनेट करेंगे।
बता दें कि दिलजीत ने 10 गांव को गोद लिया था पंजाब बाढ़ के दौरान। उनकी टीम ने बताया था कि उन्होंने पीड़ितों को खाना, पानी और दवाई दी थी।
दिलजीत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved