img-fluid

ODI में किस टीम ने ली सबसे ज्यादा हैट्रिक, SL-BAN के रिकॉर्ड करेंगे हैरान; भारत से आगे पाकिस्तान

August 30, 2025

नई दिल्‍ली । श्रीलंका (Sri Lanka)के नाम वनडे क्रिकेट(ODI Cricket) के इतिहास(History) में सबसे ज्यादा 11 हैट्रिक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) है। दिलशान मदुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम के लिए 11वीं हैट्रिक ली। भारत लिस्ट में चौथे पायदान पर है। आईए देखें लिस्ट-


श्रीलंका के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में बतौर टीम सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हाल ही में दिलशान मदुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली। यह श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में 11वीं हैट्रिक है। उनके अलावा कोई टीम अभी तक दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई है।

पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर
तेज गेंदबाजों का पावरहाउस कही जाने वाली पाकिस्तान की टीम वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान ने अभी तक इस फॉर्मेट में 8 हैट्रिक ली है।

ऑस्ट्रेलिया भी भारत से आगे
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक 6 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस फॉर्मेट में 6 हैट्रिक ली है।

भारत टॉप-5 में
भारत के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 ही हैट्रिक है और टीम इंडिया इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। भारत के लिए वनडे में चेतन शर्मा ने पहली हैट्रिक ली थी, इसके बाद यह कमाल कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने किया। कुलदीप एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम वनडे में दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।

बांग्लादेश के भी हैरान कर देने वाले आंकड़े
श्रीलंका की तरह बांग्लादेश के आंकड़े भी हैरान कर देने वाले हैं क्योंकि इस टीम के नाम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से अधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। जी हां, जहां इन 3 बड़ी टीमों ने अभी तक वनडे में 4-4 हैट्रिक ली है, वहीं बांग्लादेश के नाम 5 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।

Share:

  • न उमर अब्दुल्ला, न महबूबा मुफ्ती; एकनाथ शिंदे के होर्डिंग से पटा जम्मू-कश्मीर, जानें क्‍या है रणनीति

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला(Chief Minister Omar Abdullah) हों यो पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती(Former Chief Minister Mehbooba Mufti), इन दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)की सड़कों पर इनकी तस्वीर जितनी नहीं दिखती है उससे कहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की दिख रही है। सीमावर्ती राज्य में शिवसेना अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved